इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, एक ही ईमेल आईडी से मिल रहीं धमकियां; पुलिस और क्राइम ब्रांच कर रही जांच

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रतिष्ठित बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। यह मेल अस्पताल की आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे आया। इस धमकी से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन राहुल पाराशर की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल [email protected] नामक ईमेल आईडी से भेजा गया है। यही ईमेल आईडी शुक्रवार को होलकर स्टेडियम को मिली धमकी में भी इस्तेमाल हुई थी।

एक ही मेल आईडी से दोनों जगह भेजी गई धमकी

पुलिस का मानना है कि, बॉम्बे हॉस्पिटल और होलकर स्टेडियम को मिली धमकियां आपस में जुड़ी हो सकती हैं। क्योंकि दोनों ही मामलों में एक ही ईमेल आईडी का उपयोग किया गया है। ऐसे में पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

क्राइम ब्रांच और टेक्निकल टीम कर रही जांच

इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम को सौंपी गई है। टीम मेल भेजने वाले का लोकेशन और पहचान पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि, धमकी के पीछे किसका क्या मकसद हो सकता है।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

  • शुक्रवार (9 मई) को होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी।
  • एमपीसीए को यह मेल उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर मिला था।
  • आईपीएस कॉलेज, इंदौर एयरपोर्ट, और पंजाब नेशनल बैंक को भी पहले इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं।
  • इन सभी मामलों में बम स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की थी लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

एहतियात के तौर पर शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

धमकी के मद्देनजर इंदौर के बस स्टैंड, मॉल्स, हॉस्पिटल्स और कॉलेजों में बम स्क्वॉड ने सर्चिंग की। फिलहाल किसी भी जगह से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस की अपील- अफवाहों से बचें

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही जांच पूरी होने तक ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, ईमेल में लिखा- पाकिस्तान से पंगा मत लो

संबंधित खबरें...

Back to top button