
इंदौर: होलकर स्टेडियम को लेकर शनिवार को इंदौर में हड़कंप मच गया। दरअसल, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल आया। इस मेल में स्टेडियम और एक अस्पताल को उड़ाने की बात कही गई थी। सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट किया गया, लेकिन शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
ईमेल में लिखा- ‘पाकिस्तान से पंगा मत लो’
क्राइम ब्रांच के अनुसार, यह ईमेल अंग्रेजी भाषा में था। मेल में लिखा गया- ‘आपके स्टेडियम में विस्फोट होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के स्लीपर सेल भारत में सक्रिय हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है।’
हालांकि, मेल में किसी स्पष्ट स्टेडियम या अस्पताल का नाम नहीं दिया गया था। लेकिन MPCA का मुख्यालय इंदौर में है, इसलिए होलकर स्टेडियम की जांच की गई।
बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया
MPCA के प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित के अनुसार, मेल मिलते ही इसकी सूचना तुकोगंज पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच और बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और पूरे होलकर स्टेडियम की गहन जांच की गई।
जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बावजूद पुलिस ने सतर्कता बरती और आसपास की निगरानी तेज कर दी है।
मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी साइबर टीम
पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि यह मेल कहां से और किसने भेजा। क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम के साथ साइबर सेल भी जांच में जुटी है। टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि साइबर एक्सपर्ट्स मेल की तकनीकी जांच कर रहे हैं।
फरवरी में भी मिल चुकी है धमकी, स्कूल खाली कराए गए थे
इससे पहले 4 फरवरी को भी इंदौर के एनडीपीएस स्कूल और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
- उस समय भी स्कूल प्रशासन को मेल मिला था और दोनों स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया था।
- 5.59 बजे धमकी मिलने के बाद राऊ स्थित IPS स्कूल से सुबह 9.30 बजे सभी बच्चों को घर भेज दिया गया था।
- दोनों स्कूलों में 5 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।
- बाद में जांच में सामने आया कि यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया था।