Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
नई दिल्ली। भारत के दो लोकप्रिय मसाला ब्रांड एमडीएच प्रालि और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स प्रालि के मसालों पर सिंगापुर के बाद हॉन्गकॉन्ग ने भी बैन लगाने का फैसला लिया है। इसकी वजह है कि इनकी जांच में कैंसर कारक केमिकल्स मिले हैं। इन कंपनियों के मसालों में कथित रूप से कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। इसबीच केंद्र सरकार ने इन दोनों ब्रांड के मसालों के सैंपल की टेस्टिंग कराने का फैसला किया। इसके लिए मसालों के सैंपल कलेक्ट करने के निर्देश दिए हैं।
हॉन्गकॉन्ग ने भारतीय मसाले के ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। हॉन्गकॉन्ग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन कंपनियों के कई मसालों में कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। बीते हफ्ते सिंगापुर ने एवरेस्ट की फिश करी मसाला पर भी रोक लगा दी थी।
खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने देश के सभी फूड कमिश्नरों को अलर्ट कर दिया गया है। मसालों के सैंपल कलेक्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिर्फ एमडीएच और एवरेस्ट ही नहीं, सभी मसाला बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्शन यूनिट से सैंपल लिए जाएंगे। करीब 20 दिनों में लैब से रिपोर्ट आएगी। इस बीच स्पाइस बोर्ड से अपील की गई है कि मसालों में कोई भी हानिकारक तत्व न मिलाए जाएं। अगर भारत के मसालों में हानिकारक तत्व पाया गया, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही संबंधित कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी की जा सकती है।