Manisha Dhanwani
21 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज में लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम आज (21 सितंबर) सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला है।
ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। अब सुपर-4 में दोनों टीमें नए सिरे से आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के आत्मविश्वास के साथ उतरने की उम्मीद है, वहीं पाकिस्तान पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
भारतीय टीम में ओमान के खिलाफ मैच में आराम दिए गए स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वापसी तय मानी जा रही है। इनके लौटने पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
संभावित टीम कॉम्बिनेशन के मुताबिक भारत 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 2 बैटिंग ऑलराउंडर, 1 विकेटकीपर, 1 स्पिन ऑलराउंडर, 2 विशेषज्ञ स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज के साथ उतरेगा।
अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर संदेह है। अगर वे नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाज हर्षित या अर्शदीप को जगह मिल सकती है।
टी20 इंटरनेशनल में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा रहा है। भारत ने अब तक खेले गए 14 टी20 मैचों में से 11 में जीत दर्ज की है। इस मैच में संजू सैमसन के पास 83 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने का मौका होगा।
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं। दोनों खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
पिछले भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद ने तूल पकड़ा था। पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। PCB ने आईसीसी तक शिकायत पहुंचाई, मगर आईसीसी ने भी कोई कदम नहीं उठाया। आज के मैच में भी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी रहेंगे।
दुबई में मैच के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। औसत तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की हवा चलेगी। बारिश का कोई खतरा नहीं है।
हालांकि, नियम के अनुसार अगर किसी वजह से मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। भारत ग्रुप ‘ए’ में टॉप पर रहकर सुपर-4 में पहुंचा है, जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रहा।
ओमान के खिलाफ हुए पिछले मैच में भारतीय टीम ने कुछ प्रयोग किए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कोई बदलाव नहीं होगा। अगर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हैं तो नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, नंबर-4 पर तिलक वर्मा, इसके बाद हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ था। अब भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा और सबसे रोमांचक मैच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आज रात के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद