Aakash Waghmare
31 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा। आमतौर पर इस मैच के टिकट मिनटों में बिक जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। मैचत शुरू होने के महज कुछ घंटे पहले भी टिकट उपलब्ध थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में इसी मैदान पर हुए पिछले मुकाबले के सभी टिकट सिर्फ चार मिनट में बिक गए थे।
मुकाबला पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ है। जिसके बाद कुछ भारतीय क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के खिलाफ बहिष्कार की मांग की। इस कारण फैंस में उत्साह कम देखा जा रहा है।
स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड में दो VIP टिकटों की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है। इसमें बेहतर व्यू, खाने-पीने की सुविधा, पार्किंग पास, वीआईपी लाउंज और रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस वजह से आम दर्शकों की दिलचस्पी कम रही।
वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं होने से मैच का रोमांच भी कम हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
टिकटों की शुरुआती कीमत 99 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 8742 रुपए थी, जबकि प्रीमियम सीटों की कीमत 4,534 अमेरिकी डॉलर लगभग 4 लाख रुपए थी। ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए 13 अमेरिकी डॉलर लगभग 1148 रुपए वाले टिकट बिक गए। साथ ही सात मैचों का विशेष पैकेज 14,000 दिरहम लगभग 3.36 लाख रुपए में पेश किया गया था।