
नई दिल्ली। भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान की ओर से पलटवार की संभावना को देखते हुए भारत ने उत्तर और पश्चिम भारत के 18 संवेदनशील एयरपोर्ट्स को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। इस निर्णय से अब तक 430 से अधिक फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं और स्कूलों तथा करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक 18 एयरपोर्ट्स पर संचालन बंद
दरअसल, 6-7 मई की रात भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए एयरस्ट्राइक के बाद से ही सीमा से लगे क्षेत्रों में तनाव चरम पर है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, अमृतसर, धर्मशाला, भुज और जामनगर सहित 18 एयरपोर्ट्स को अगली सूचना तक बंद कर दिया है। इनमें से कई एयरपोर्ट्स भारत-पाक सीमा से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
430 फ्लाइट्स रद्द, सबसे अधिक प्रभावित इंडिगो
- फ्लाइटराडार-24 के आंकड़ों के अनुसार, एयरपोर्ट्स बंद होने की वजह से 430 से अधिक फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है।
- इंडिगो एयरलाइंस की 160 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।
- एयर इंडिया, स्पाइसजेट, आकासा एयर और कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस की सेवाएं भी ठप हो गई हैं।
- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी 35 उड़ानों को दोपहर 12 बजे के बाद रद्द कर दिया गया, जिनमें 4 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी थीं।
यात्रियों के लिए टिकट री-शेड्यूलिंग में छूट दी
- एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि प्रभावित एयरपोर्ट्स से 10 मई सुबह 5:29 बजे तक की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को बिना किसी शुल्क के टिकट कैंसिल या री-शेड्यूल करने की सुविधा दी जा रही है।
- इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी जरूर लें।
- आकासा एयर ने विशेष रूप से श्रीनगर से संबंधित सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है और यात्रियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
स्कूल और करतारपुर कॉरिडोर भी बंद
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। इस कॉरिडोर के जरिए भारत से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए जाते थे।
भारत सतर्क, पाक रक्षा मंत्री का नरम रुख
हालांकि, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पलटवार न करने की बात कही है, लेकिन भारतीय एजेंसियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।