भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर-19 एशिया कप में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हाथों हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए विकेटकीपर आराध्य यादव ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। हरनूर सिंह ने 46 रनों का योगदान दिया।
[embed]https://twitter.com/BCCI/status/1474737210704293890[/embed]
पाक ने 8 विकेट पर हासिल किया टारगेट
238 रनों के टारगेट को पाक ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत में मुहम्मद शहजाद ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं, 9वें नंबर पर अहमद खान ने 19 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए। U-19 एशिया कप में पाक ने 2013 के बाद टीम इंडिया को मात दी है।
दोनों टीमें की प्लेइंग-11
भारत अंडर-19 प्लेइंग-11: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार।
पाकिस्तान अंडर-19 प्लेइंग-11: अब्दुल वाहिद, माज़ सदाकत, मुहम्मद शहजाद, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान जमीर, अवैस अली।
ये भी पढ़ें: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कल, सेंचुरियन में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच हारा है SA; जानें कब और कहां देखें मुकाबला