क्रिकेटखेल

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कल, सेंचुरियन में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच हारा है SA; जानें कब और कहां देखें मुकाबला

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। यह मुकाबला सुपर स्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत आज तक दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। लेकिन इस बार भारत विराट कोहली के नेतृत्व में सीरीज जीतने की उम्मीद की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने इस क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें 21 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है।

कितने बजे और कहां देखें मैच

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा और डिजनी + हॉटस्टार मोबाइल एप पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

भारतीय टेस्ट स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)।

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट स्क्वाड: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, कीगन पीटरसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़े- हरभजन सिंह ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर को कहा अलविदा; 2016 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

26 सालों में 26 मैच

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट नवंबर 1995 में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। दक्षिण अफ्रीका द्वारा पिछले 26 सालों में यहां 26 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम को 21 में जीत, 2 में हार मिली और 3 मैच ड्रा रहे।

भारत ने सेंचुरियन में खेले 2 टेस्ट

भारत ने यहां पहला टेस्ट दिसंबर 2010 में खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 25 रन से हार मिली थी। वहीं दूसरा टेस्ट पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खेला था, जिसमें भारतीय टीम 135 रन से हारी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button