
दुबई के मैदान पर आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। 25 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर आईसीसी के सीमित ओवर के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुकाबले में जहां क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है, वहीं स्टेडियम में बॉलीवुड की खूबसूरती ने भी चार चांद लगा दिए हैं। इसके साथ कैमरामैन ने लोगों को खुश कर दिया है, जिससे लोग मजाक करते हुए कैमरामैन की सैलरी बढ़ाने की बात कर रहे हैं। फैंस मैच के साथ-साथ खूबसूरती का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।
मैदान पर दिखी लेडी लक की झलक
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह अपनी बेटी समायरा के साथ स्टेडियम में मौजूद हैं। इससे पहले भी दोनों वाइफ्स न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में नजर आई थी। उस दौरान अनुष्का शर्मा का रोहित शर्मा के बेटे अहान को दुलार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
भारत और न्यूजीलैंड की तीसरी बार भिड़ंत
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। वहीं, 2000 में हुए आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
दोबारा भिड़ रही दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड पहले ही ग्रुप स्टेज में एक बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। आठ दिन बाद दोनों टीमें फिर से खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ CT 2025 Final LIVE : कप्तान रोहित शर्मा का धमाल… 41 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, भारत का स्कोर 60 के पार