Mithilesh Yadav
25 Sep 2025
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अब इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं। उनके कॉन्सर्ट्स और फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। कुछ समय पहले उनकी फिल्म ‘सरदारजी 3’ रिलीज हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आई थीं। इस वजह से फिल्म पर विवाद हुआ और इंडिया में इसे बैन कर दिया गया। अब दिलजीत ने इंडिया-पाक क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पहलगाम हमले के बाद इंडिया ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। इसी कारण ‘सरदारजी 3’ को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं मिली। फिल्म को लेकर दिलजीत को खूब ट्रोल भी किया गया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि फिल्म की शूटिंग हमले से पहले पूरी हो गई थी।
सोशल मीडिया पर दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय झंडे को सलाम करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा- ये मेरे देश का झंडा है, इसके लिए हमेशा रिस्पेक्ट है। मेरी फिल्म की शूटिंग फरवरी में खत्म हुई थी, लेकिन मैच तो हमले के बाद खेले गए। फर्क ये है कि फिल्म पहले शूट हुई और मैच बाद में हुआ। हम हमेशा यही दुआ करते हैं कि आतंकियों को सख्त सजा मिले।
दिलजीत ने इस दौरान मीडिया को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- नेशनल मीडिया ने मुझे एंटी-नेशनल बताया। लेकिन सिख और पंजाबी कम्युनिटी कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकती।
‘सरदारजी 3’ भारत में रिलीज नहीं हो पाई। दिलजीत ने इसे केवल ओवरसीज मार्केट में ही रिलीज किया। हालांकि उस समय सोशल मीडिया पर दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग भी उठी थी।