Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक गुजराती दुकानदार को केवल इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने पूछा था- “मराठी बोलना जरूरी क्यों है?”घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कार्यकर्ता न केवल दुकानदार को धमकाते हैं, बल्कि उसके गालों पर कई बार थप्पड़ मारते भी नजर आ रहे हैं।
घटना काशीमीरा क्षेत्र की है, जहां MNS के कार्यकर्ता एक दुकान पर पहुंचते हैं और दुकानदार से मराठी भाषा को लेकर बहस करते हैं। वीडियो में एक कार्यकर्ता दुकानदार से कहता है, “जब तुम्हें परेशानी थी तो तुम MNS ऑफिस आए थे, अब पूछते हो कि मराठी क्यों बोलनी चाहिए?”
जब दुकानदार कहता है कि उसे नहीं पता था कि मराठी बोलना अब जरूरी हो गया है, तो कार्यकर्ता उसे धमकाते हैं कि अगर उसने मराठी नहीं सीखी तो उसे इस इलाके में कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।
दुकानदार शांतिपूर्वक जवाब देता है, “मुझे मराठी सीखनी पड़ेगी,” लेकिन तभी एक कार्यकर्ता कहता है, “हां, ऐसा कहो। लेकिन ये मत पूछो कि मराठी क्यों सीखनी चाहिए। ये महाराष्ट्र है।”
जैसे ही दुकानदार कहता है, “यहाँ सभी भाषाएं बोली जाती हैं,” एक MNS कार्यकर्ता अचानक उसे थप्पड़ मार देता है। इसके बाद दूसरा कार्यकर्ता भी उसे दो बार थप्पड़ मारता है। दुकानदार कुछ कहने की कोशिश करता है, लेकिन फिर लगातार चार थप्पड़ और मारे जाते हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार पूरी तरह असहाय नजर आ रहा है, और कार्यकर्ता उसके साथ आक्रामक रवैया अपना रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद काशीमीरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए MNS के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।