पीपुल्स संवाददाता. भोपाल। राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में सीएम हाउस के ठीक सामने अंधाधुंध रफ्तार से कार दौड़ा रहे एक नाबालिग ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, छोटा भाई, दादी और ऑटो चालक को गंभीर चोट आई है। मां को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सीएम हाउस के आसपास सख्त सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। हालांकि पुलिस ने कार जब्त कर नाबालिग चालक और उसके दो साथियों को पकड़ लिया है।
पुलिस के मुताबिक हितेंद्र चौहान (38) हनुमान मंदिर के पास कबीटपुरा शाहजहांनाबाद में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं। सोमवार को उनके भतीजे अक्षत चौहान (साढ़े चार साल) को बुखार था, इसलिए वह उसका इलाज कराने के लिए भारत भवन के पास स्थित सनशाइन क्लीनिक पर लेकर आए थे। हितेंद्र के साथ उनकी मां कामिनी चौहान, भाभी अंजना चौहान और छोटा भतीजा डायमंड चौहान (3 साल) भी था। यह सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर क्लीनिक पहुंचे थे, जबकि हितेंद्र अपनी मोटर सायकिल से उनके पीछे थे।
दोपहर करीब एक बजे अक्षत को दिखाने के बाद हितेंद्र ने बच्चों को कुछ देर घुमाने के लिए बोट क्लब चलने के लिए ऑटो चालक से बोला। ऑटो चालक सबको लेकर बोट क्लब की तरफ जाने लगा। वह भारत भवन के सामने स्थित बेरीकेड्स के पास पहुंचा, तभी सीएम हाउस की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल अक्षत चौहान को इलाज के लिए फतेहगढ़ स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है।
मां की हालत नाजुक, छोटे भाई को खरोंच भी नहीं
इस हादसे में साढ़े चार साल के अक्षत की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई है। मां को इलाज के लिए शाहजहांनाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की गोद में बैठा तीन साल के छोटे भाई डायमंड बाल-बाल बच गया। उसे खरोंच भी नहीं आई। इसके साथ ही बुजुर्ग दादी और ऑटो चालक को भी चोट आई है। उन दोनों का भी इलाज करवाया जा रहा है।
17 साल का नाबालिग चला रहा था कार
पुलिस ने ऑटो को टक्कर मारने वाली स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। हादसा इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार पर महाराष्ट्र का नंबर लिखा हुआ है, जिसे श्यामला हिल्स में रहने वाला 17 साल का नाबालिग चला रहा था। हादसे के समय कार में नाबालिग के 2 दोस्त भी सवार थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुली पोल
सीएम हाउस के आसपास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है, जहां चौबीसों घंटे सख्त सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए जाते हैं। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां एक तरफ मुख्यमंत्री हाउस का गेट है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री का बंगला है। बीच में पुलिस ने भारत भवन के पास बैरीकेड्स लगा रखे हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई तैनात नहीं रहता है। दोपहर के समय हुए इस भीषण हादसे को लेकर पुलिस को शाम छह बजे तक कुछ भी जानकारी देने से बचती रही।