न्यू जर्सी। अमेरिका के न्यू जर्सी में एक पिता पर अपने छह साल के बेटे की हत्या का आरोप लगा है। क्रिस्टोफर ग्रेगोर (31) ने कथित तौर पर अपने बेटे कोरी मिकिओलो (6) को ‘बहुत मोटा’ होने के चलते बार-बार ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त आरोपी की घिनौनी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में चलाया गया। घटना 20 मार्च, 2021 की है। कोर्टरूम में सुनवाई के दौरान चलाए गए फुटेज के अनुसार आरोपी पिता अपने मासूम बेटे को ट्रेडमिल पर देर तक दौड़ाते हुए दिख रहा है। जब बेटा दौड़ते-दौड़ते थक गया तो वह गिरने लगता है। इसके बाद भी बेरहम पिता उसके दोनों कंधों से उसे पकड़कर जबर्दस्ती ट्रेडमिल पर दौड़ाने के लिए मजबूर करता है, जिससे उसकी मौत हो गई। कोर्ट ने आरोपी पिता को क्रूर बताते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
गाजियाबाद के मुरादनगर में नमाज अदा करते एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हाजी हनीफ (80) आर्मी से रिटायर्ड थे। नमाज अदा करते जैसे ही हनीफ गिरे, आसपास के लोग उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।