Peoples Reporter
14 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। फ्रेंडशिप डे से एक दिन पहले यानी 2 अगस्त को फिल्ममेकर इम्तियाज अली और प्रोड्यूसर महावीर जैन ने एक नई फिल्म साइड हीरोज की घोषणा की। यह फिल्म तीन दोस्तों की इमोशनल और हल्की-फुल्की कहानी होगी, जिसमें अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी बचपन के तीन दोस्तों पर आधारित है, जो सालों बाद एक रीयूनियन में मिलते हैं। यहीं से कहानी की असली शुरुआत होती है, जहां दोस्ती, अधूरे सपने, प्यार और पुरानी यादों के जरिए वे जिंदगी का असली मतलब दोबारा तलाशते हैं।
अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा तीनों ही अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। मेकर्स का मानना है कि इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब हंसाएगी और फिल्म को एक अलग ही ताजगी देगी।
साइड हीरोज का निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे हैं, जबकि इसकी कहानी सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने लिखी है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में इम्तियाज अली, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और रीयान शाह शामिल हैं।
फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस, महावीर जैन फिल्म्स और विंडो सीट फिल्म्स मिलकर प्रेजेंट करेंगे। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और फिल्म को 2026 की फ्रेंडशिप डे पर रिलीज करने की योजना है।
अप्रैल 2024 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे। वहीं, इम्तियाज एक पीरियड लव स्टोरी पर भी काम कर रहे हैं जिसमें दिलजीत दोसांझ, नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी नजर आएंगे।