Aakash Waghmare
14 Oct 2025
गाजा। गाजा में जारी संघर्ष के बीच शनिवार को हमास ने एक और वीडियो जारी कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी। वीडियो में 24 वर्षीय इजराइली बंधक एव्यातार डेविड बेहद कमजोर हालत में अपनी कब्र खुद खोदते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो हमास द्वारा जानबूझकर क्रूरता दिखाने और दबाव बनाने के लिए जारी किया गया है। डेविड के परिवार ने इसे क्रूर प्रचार करार देते हुए इजराइल सरकार और वैश्विक समुदाय से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो में डेविड कहते हैं, “लगता है मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा हूं। मेरा शरीर रोज कमजोर होता जा रहा है। शायद मुझे यहीं दफना दिया जाएगा। मैंने कई दिनों से कुछ खाया भी नहीं है।”
यह वीडियो गाजा में बंदी बनाए गए बाकी इजराइली बंधकों की स्थिति को उजागर करता है। हमास ने यह वीडियो ऐसे समय पर जारी किया है जब सीजफायर को लेकर बातचीत ठप पड़ी हुई है।
हमास ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि हमास हथियार डालने के लिए तैयार है।
हमास ने कहा कि जब तक एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र नहीं बन जाता, वह संघर्ष जारी रखेगा और हथियार नहीं डालेगा।
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में कुल 251 इजराइली नागरिक बंधक बनाए गए थे, जिनमें से 49 अब भी गाजा में कैद हैं। इजराइल की सेना का कहना है कि इन 49 में से 27 बंधक मारे जा चुके हैं। एव्यातार डेविड अब भी जीवित हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद चिंताजनक है। तेल अवीव में डेविड की रिहाई की मांग को लेकर रैली आयोजित की गई, जिसमें उनके भाई ने कहा, “वह मौत के मुहाने पर है, उसके पास बस कुछ ही दिन बचे हैं।”
कतर और मिस्र की मध्यस्थता में इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर हुई हालिया बातचीत बेनतीजा रही। इजराइल जहां हमास के हथियार डालने और गाजा से शासन समाप्त करने की मांग पर अड़ा है, वहीं हमास इजराइली सेना की पूर्ण वापसी और फिलिस्तीनी राष्ट्र की मान्यता पर जोर दे रहा है।
इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा, “दुनिया इन बर्बर तस्वीरों को नजरअंदाज नहीं कर सकती। यह मानवता के खिलाफ अपराध है।”