Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान के बारे में अनिश्चितता लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले तीन हफ्तों से उनके परिवार, वकीलों और करीबी लोगों को उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही। सोशल मीडिया से लेकर जापानी मीडिया तक, इमरान खान की जेल में मौत होने की खबरें आग की तरह फैल चुकी हैं, जिससे पूरे देश में तनाव चरम पर है।
इन अफवाहों के बीच पाकिस्तान सरकार ने शाम साढ़े पांच बजे नेशनल असेंबली का आपात सत्र बुला लिया। इससे लोगों में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम या किसी अनहोनी की आशंका और गहरी हो गई है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और PTI नेता सोहेल अफरीदी गुरुवार को इमरान खान से मिलने अडियाला जेल पहुंचे। लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद नाराज़ CM अफरीदी जेल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। यह कदम इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि सोहेल अफरीदी देश में PTI के इकलौते मुख्यमंत्री हैं- इसके बावजूद केंद्र सरकार ने उन्हें मुलाकात से रोक दिया।
इमरान खान की मौत की अफवाहें पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी तेजी से फैल रही हैं। इस बीच अडियाला जेल के बाहर हजारों समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब यह प्रदर्शन अन्य शहरों तक भी फैलने लगा है।
इमरान खान का परिवार, वकील और PTI नेताओं ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका दावा है कि इमरान खान को जेल में ही खत्म करने की साजिश रची गई, और उन्हें गुप्त रूप से कहीं और शिफ्ट कर दिया गया। बुशरा बीबी पहले ही आरोप लगा चुकी हैं कि इमरान खान को जहर देने की योजना बनाई गई थी, जिस कारण अब लोगों का शक और बढ़ गया है।
इमरान खान का परिवार उनसे न मिल पाना, CM को रोकना, सरकार और सेना की चुप्पी-इन सबने देश में अफवाहों को सच लगने जैसा माहौल बना दिया है। पहले से ही राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में इमरान खान से जुड़ी यह अनिश्चितता वातावरण को और विस्फोटक कर रही है।