Aakash Waghmare
18 Dec 2025
इंदौर।
सांवेर के पंचडेहरिया में अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने के बाद प्रशासन ने जिलेभर में पटाखा माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। बुधवार को एक साथ कई इलाकों में छापे मारकर अवैध गोदामों और फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया। कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त हुई, अवैध इकाइयां सील की गईं और नियमों को ताक पर रखकर बने ढांचे बुलडोजर से ढहा दिए गए।
फार्म हाउस की आड़ में चल रही थी विस्फोटक फैक्ट्री
सबसे सनसनीखेज कार्रवाई हातोद के सोनगिर गांव में सामने आई, जहां एक फार्म हाउस में गायों के शेड की आड़ लेकर पटाखा निर्माण कराया जा रहा था। मौके से करीब 100 किलो बारूद, बड़ी संख्या में सुतली बम और निर्माण सामग्री बरामद की गई। करीब 10 हजार वर्गफीट का अवैध शेड ध्वस्त कर बिजली कनेक्शन काट दिया गया। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया, दो वाहन जब्त हुए और मुख्य आरोपी राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की गई।
देपालपुर, राऊ और बिचौली हप्सी में भी शिकंजा
देपालपुर के जलोदिया पार में बिना लाइसेंस चल रही पटाखा फैक्ट्री सील कर सुतली बम जब्त किए गए। राऊ क्षेत्र में अवैध बिक्री पर पटाखा दुकान और एक प्रोडक्शन यूनिट बंद कर दी गई। वहीं बिचौली हप्सी के राजधरा गांव में सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने पर सना फायर वर्क्स को सील कर दिया गया, जहां सुतली बम खुले में सुखाए जा रहे थे।
आगजनी के बाद उजागर हुआ अवैध भंडारण
पंचडेहरिया में आग की घटना की जांच में सामने आया कि सरकारी रास्ते की जमीन पर करीब 10 हजार वर्गफट में अवैध पटाखा भंडारण किया गया था। प्रशासन ने इसे भी तत्काल हटवा दिया। कलेक्टर के निर्देश पर चली इस मुहिम से साफ है कि जिले में अब अवैध पटाखा कारोबार पर जीरो टॉलरेंस की कार्रवाई जारी रहेगी।