Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। ईडी ने उन्हें कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, 38 वर्षीय रैना इस ऐप से कुछ विज्ञापनों के जरिए जुड़े थे। दिसंबर 2024 में 1xBet ने उन्हें ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। कंपनी ने उस समय कहा था कि रैना के साथ कॉन्ट्रैक्ट से फैंस को बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
ईडी इससे पहले इसी ऐप और अन्य अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म के विज्ञापनों को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी सवाल-जवाब हो चुके हैं।
ईडी लंबे समय से सट्टेबाजी को प्रमोट करने वाले ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इन प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों रुपए की ठगी और कर चोरी के आरोप हैं, और कई मशहूर हस्तियों के इनसे जुड़ने पर जांच लगातार तेज हो रही है।