
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर आईसीसी से बात करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मांग करेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले श्रीलंका या दुबई में आयोजित करे।
लाहौर में होने थे टीम इंडिया के सभी मैच
PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर ICC और इसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा है। जिसमें भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरा शेड्यूल भी तैयार कर लिया था। शेड्यूल जारी होने से पहले ही वायरल हो गया था। जिसके मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को कराची में होगा। ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में खेला जाना था। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में ही रखे थे।
एशिया कप खेलने भी पाक नहीं गई थी टीम
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है। टीम इंडिया के मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित हो सकते हैं। इससे पहले एशिया कप में भी ऐसा ही हुआ था। पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में खेलने भी भारत नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
PCB ने 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगा, जिसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।
पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि, 2008 में PCB ने पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पकिस्तान में हुए थे।
ये भी पढ़ें- BCCI सचिव जय शाह ने कहा- रोहित की कप्तानी में WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में बनेंगे चैंपियन
One Comment