क्रिकेटखेलताजा खबर

BCCI सचिव जय शाह ने कहा- रोहित की कप्तानी में WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में बनेंगे चैंपियन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने रविवार को कहा कि टी20 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा वन डे इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट भारत की अगुआई जारी रखेंगे। उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि भारत उनकी कप्तानी में अगले साल होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतेगा।

कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

जय शाह ने जारी किया वीडियो संदेश

जय शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘अगला चरण डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियन्स ट्रॉफी है। मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे।” अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद (ब्रिटेन में 2017 के बाद से) किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंपा जा चुका है, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक इसे हरी झंडी नहीं दी है।

https://x.com/ANI/status/1809851004181258427

2023 में हमने दिल जीता, लेकिन…

शाह ने टी20 विश्व कप में भारत की जीत को खिताब हासिल करने के बाद संन्यास लेने वाले तीन क्रिकेटरों और निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को समर्पित करना चाहता हूं।” बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘‘यह पिछले एक साल में हमारा तीसरा फाइनल था। हम जून 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारे। नवंबर 2023 में हमने 10 जीत के साथ दिल जीता लेकिन खिताब नहीं जीत पाए। मैंने राजकोट में कहा था कि हम जून 2024 में दिल भी जीतेंगे और कप भी और अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे, हमारा कप्तान भारतीय ध्वज लहराएगा।”

हाईब्रिड मॉडल लागू करने पर जोर देगा BCCI

समझा जा रहा है कि बीसीसीआई 2023 एक दिवसीय एशिया कप की तरह ‘हाईब्रिड मॉडल’ लागू करने पर जोर देगा। इस मॉडल के तहत भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले सहित अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। शाह के इस संदेश ने इन अटकलों पर विराम लग गया है कि क्या रोहित अन्य प्रारूपों में कप्तान की भूमिका छोड़ेंगे? रोहित जब तक कप्तानी नहीं छोड़ते तब तक भारत को एक बार फिर अलग-अलग प्रारूपों में दो कप्तान देखने को मिलेंगे। रोहित वन डे इंटरनेशनल और टेस्ट में अगुआई करते रहेंगे। जबकि हार्दिक पंड्या के टी20 प्रारूप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है।

रोहित की अगुआई में भारत ने पिछले साल डब्ल्यूटीसी और वन डे इंटरनेशनल विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी। भारत लगातार 10 मैच जीतने के बाद वन डे इंटरनेशनल विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेंगे रोहित

रोहित, कोहली और जडेजा के अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल सीरीज में वापसी करने की उम्मीद है। भारत चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले 6 वन डे इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगा, जिसमें से 3 श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं खेले जाएंगे, जबकि फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM : पहले टी-20 में फेल हुई टीम इंडिया, जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीता मैच; गिल-सुंदर के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

संबंधित खबरें...

Back to top button