Manisha Dhanwani
26 Dec 2025
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑनलाइन गेम की आड़ में मानव तस्करी की आशंका का एक मामला सामने आया है। जहां 16 साल की नाबालिग लड़की से तनवीर नाम के युवक ने पूजा बनकर फ्री फायर गेम पर दोस्ती की और फिर उसे मुंबई ले गया। शक होने पर नाबालिग मुंबई जीआरपी के पास पहुंच गई और सारी बात बता दी। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की को फ्री फायर गेम खेलने की आदत थी। वहीं उसकी दोस्ती पूजा नाम की लड़की से हुई। जो असल में उत्तर प्रदेश का तनवीर था। दोस्ती के जाल में फंसाकर तनवीर उसे मुंबई ले गया और वहां से दुबई भेजने की साजिश रच रहा था। तभी नाबालिग मुंबई जीआरपी पुलिस के पास पहुंच गई। इस दौरान तनवीर भी वहां पहुंच गया और नाबालिग को बहन बताते हुए साथ चलने को कहने लगा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह वहां से भाग निकला।
20 जुलाई को नाबालिग अपने घर से अचानक लापता हो गई थी । जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी। 21 जुलाई को लड़की के पिता के पास मुंबई जीआरपी पुलिस से कॉल आया कि उनकी बेटी वहां है। सूचना पर जबलपुर पुलिस मुंबई पहुंची और उसे वापस ले आई।
लड़की ने पुलिस को बताया कि तनवीर के मोबाइल में 70 से 80 लड़कियों की फोटो और बहुत सारे नंबर थे, जिनसे वह लगातार बात कर रहा था। मुंबई रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद तनवीर कुछ लोगों को फोन लगाकर सामान आ गया है रेलवे स्टेशन से उठा लो’ कह रहा था। उसी वक्त मैं दौड़कर रेलवे पुलिस के पास पहुंच गई।
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि फ्री-फायर गेम के बहाने दोस्ती और अपहरण के इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जबलपुर पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई निकलेगी।