इंदौर एयरपोर्ट पर साध्वी के बैग में मिली मानव खोपड़ी और अस्थियां, साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं मिली
एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान पकड़ में आई खोपड़ी, साध्वी ने कहा- हरिद्वार विसर्जन करने ले जा रहे थे
Publish Date: 7 Sep 2021, 3:04 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
इंदौर। शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक साध्वी के बैग में मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलीं। ये साध्वी उज्जैन की हैं और बिना अनुमति के दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने जा रही थीं। साध्वी का कहना था कि कोरोनाकाल में साथी साधु का निधन हो गया था। वे उनकी अस्थियां विर्सजन के लिए हरिद्वार ले जा रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मानव खोपड़ी और अस्थियां ले जाने से रोक दिया। इसके बाद साध्वी शाम की दूसरी फ्लाइट से दिल्ली चली गईं। जबकि उनके साथी दूसरे साधु सड़क मार्ग से अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए निकले।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, साध्वी का नाम योगमाता सचदेवा है। वह विस्तारा की उड़ान से दिल्ली जाने के लिए आई थी। उनके मेन लगेज की स्कैनिंग के दौरान ये मानव खोपड़ी मिली। जिसके बाद एयरलाइंस ने सीआइएसएफ को सूचना दी। पूछताछ में साध्वी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। बाद में एरोड्रम थाना पुलिस को भी सूचना दी गई।
घटनाक्रम में साध्वी का फ्लाइट दी
साध्वी का कहना था कि एयरलाइंस ने अस्थियां साथ में ले जाने देने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद उन्होंने अपने परिचित को एयरपोर्ट बुलाया और उसे ये खोपड़ी सौंप दी। इस पूरे घटनाक्रम में साध्वी की फ्लाइट छूट गई। बाद में एयरलाइंस ने उसे रात 8.30 बजे की उड़ान में जगह दी।
अस्थियां से लाने से पहले अनुमति जरूरी
प्रबंधन के अनुसार, डीजीसीए के नियमों के अनुसार यात्री इस तरह से अस्थियां लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए पहले अनुमति लेना होती है। जिसे लोग हैंड बैग में ले जा सकते हैं। जबकि महिला इसे मुख्य लगेज में ले जा रही थी, जिसके कारण उसे रोका गया।