Shivani Gupta
7 Jan 2026
Shivani Gupta
7 Jan 2026
Garima Vishwakarma
7 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। करीब ढाई दशक से हिंदी सिनेमा में बतौर सुपरस्टार अपनी मजबूत पहचान बना चुके ऋतिक रोशन अब अपने करियर के अगले चरण की ओर बढ़ चुके हैं। 2026 और 2027 के लिए तैयार उनका नया रोडमैप यह साफ संकेत देता है कि ऋतिक अब केवल बड़े पर्दे के हीरो नहीं रहना चाहते, बल्कि पर्दे के पीछे एक मजबूत कंटेंट प्लेयर के रूप में खुद को स्थापित करने की तैयारी में हैं। अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन पर बढ़ता फोकस, ओटीटी कंटेंट में निवेश और सीमित लेकिन बड़े बजट की फिल्मों का चयन, यह सब मिलकर ऋतिक के करियर को एक नया आकार दे रहा है।
अक्टूबर 2025 में ऋतिक रोशन ने अपने बैनर HRX फिल्म्स के तहत डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूस करने की आधिकारिक घोषणा की थी। इसी का पहला बड़ा नतीजा है उनकी वेब सीरीज ‘स्टॉर्म’, जो इस समय निर्माण के अंतिम चरण में है। यह थ्रिलर सीरीज नवंबर 2025 में मुंबई के अलग-अलग लोकेशंस पर फ्लोर पर गई थी और इसे फरवरी 2026 तक रैप करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट पर ऋतिक ने जल्दबाजी नहीं की, बल्कि इसकी स्क्रिप्ट पर लगभग तीन साल तक डेवलपमेंट किया गया।
‘स्टॉर्म’ की कमान संभाल रहे हैं अजीतपाल सिंह, जो इससे पहले चर्चित सीरीज ‘टब्बर’ बना चुके हैं। वे इस शो के लेखक और क्रिएटर भी हैं। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, ऋतिक ने इस प्रोजेक्ट में बतौर निर्माता क्रिएटिव कंट्रोल को प्राथमिकता दी है, न कि स्टार पावर को। यही वजह है कि सीरीज की कास्टिंग पूरी तरह टैलेंट-ड्रिवन रखी गई है।
‘स्टॉर्म’ में किसी एक बड़े सुपरस्टार के बजाय मजबूत कलाकारों की टीम चुनी गई है। इसमें शामिल हैं-पार्वती थिरुवोथु, अलाया एफ, सबा आजाद, सृष्टि श्रीवास्तव, आशीष विद्यार्थी और रजित कपूर। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह अप्रोच ऋतिक को ओटीटी स्पेस में एक सीरियस प्रोड्यूसर की पहचान दिला सकती है।
‘स्टॉर्म’, प्राइम वीडियो और HRX फिल्म्स के बीच हुए बड़े व्यावसायिक समझौते का हिस्सा है। माना जा रहा है कि यह सिर्फ एक सीरीज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके बाद ऋतिक के बैनर से कई ओरिजिनल डिजिटल प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। डिजिटल राइट्स और आईपी ओनरशिप पर फोकस, ऋतिक की लॉन्ग-टर्म रणनीति का अहम हिस्सा है।
जहां एक ओर ऋतिक प्रोडक्शन में सक्रिय हो रहे हैं, वहीं बतौर अभिनेता उन्होंने अगले दो वर्षों के लिए सीमित लेकिन हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स चुने हैं।
‘स्टॉर्म’ (वेब सीरीज)
रोल: निर्माता
बैनर: HRX फिल्म्स
डायरेक्टर/क्रिएटर: अजीतपाल सिंह
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
जॉनर: थ्रिलर
अनुमानित बजट: ₹80–100 करोड़
रिलीज़ संभावित: 2026
वॉर 3
रोल: अभिनेता
बैनर: यशराज फिल्म्स (YRF)
फ्रैंचाइज़ी: YRF स्पाई यूनिवर्स
डायरेक्टर: अभी आधिकारिक घोषणा नहीं
अनुमानित बजट: ₹300–350 करोड़
स्टेटस: 2026 में अनाउंसमेंट संभावित, 2027 रिलीज़
कृष 4
रोल: अभिनेता
बैनर: फिल्मक्राफ्ट + YRF (संभावित)
क्रिएटिव हेड: राकेश रोशन
डायरेक्टर: करण मल्होत्रा या इंटरनेशनल डायरेक्टर पर विचार
थीम: टाइम ट्रैवल + सुपरहीरो
अनुमानित बजट: ₹400 करोड़+
शूटिंग संभावित: 2026 के अंत में
रिलीज़ टारगेट: 2027
HRX फिल्म्स की लॉन्ग-टर्म प्लानिंग