
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाराणसी से जयपुर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। यह भीषण हादसा शनिवार सुबह को हुआ। हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार ज्यादातर यात्री महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे।
बस चालक ने खोया कंट्रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस काफी ज्यादा स्पीड से चल रही थी। ड्राइवर ने अचानक बस पर से अपना कंट्रोल खो दिया और बस आगे खड़े ट्रक में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा। आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद चीख-पुकार सुनकर एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन सवार रुक गए। उन्होंने बस की खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
फतेहाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी मृतकों की पहचान हो गई है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में से दो राजस्थान के निवासी है। पहचाने गए मृतकों में गोविंद (68), रमेश (45), आगरा निवासी दीपक वर्मा (40) और मिर्जापुर निवासी बबलू(40) शामिल हैं। हादसे में घायल पांच लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि 15 घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
2 Comments