भोपाल। रायपुर पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी एमपी के खजुराहो से की गई। जिस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एमपी के डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार, रायपुर धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1476428619509501954
स्पष्टीकरण लेने के DGP को दिए निर्देश
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरीके से की है वह संघीय मर्यादा के खिलाफ है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार को इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। गृह मंत्री ने मप्र DGP को छग DGP से बात कर गिरफ्तारी के तरीके पर विरोध जताकर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें: बैतूल में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, हादसे में 5 लोगों की मौत; सीएम ने शोक व्यक्त किया
कालीचरण को खजुराहो से किया गिरफ्तार
बता दें कि गुरुवार सुबह छतरपुर से 25 किलोमीटर दूर किराए के मकान में कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार किया है। रायपुर के धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल करने के बाद कालीचरण महाराज पर FIR दर्ज किए गए थे। जिसके बाद से छत्तीसगढ़ पुलिस उनकी तलाश में थी। वही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और गरमा गया है।
ये भी पढ़ें: उम्मीदवारों की जमानत राशि होगी वापस, कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसील ऑफिस में करना होगा आवेदन