
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले आया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। लंबे समय से खराब फॉर्म और कप्तानी को लेकर उठते सवालों के बीच रोहित ने खुद को इस फॉर्मेट से अलग करने का कठिन निर्णय लिया।
इंस्टाग्राम पर किया ऐलान, साझा की टेस्ट कैप की तस्वीर
रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए 280 नंबर की अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, “मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद कपड़ों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही। इतने सालों तक अपना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
खराब फॉर्म पर उठ रहे थे सवाल
हाल के महीनों में रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्म लगातार गिरावट पर रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जहां उन्होंने पांच पारियों में महज 6.20 की औसत से रन बनाए। उन्होंने उस सीरीज के अंतिम टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका औसत केवल 15.16 रहा।
बीसीसीआई भी उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में नहीं देख रही थी। 6 मई को चयन समिति ने उन्हें कप्तानी से हटाने का निर्णय लिया, जिसकी जानकारी बोर्ड को भी दी गई। ऐसे में रोहित का टीम में चयन भी लगभग असंभव हो गया था।
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया। उन्होंने कुल 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत के साथ 4301 रन बनाए। इसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है।
विदेशी सरजमीं पर रोहित का प्रदर्शन मिलाजुला रहा
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का टेस्ट औसत 24.38, वहीं दक्षिण अफ्रीका में 16.63 रहा। हालांकि, इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उनका औसत 44.66 रहा।
कप्तान के तौर पर मिला मिला-जुला अनुभव
रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी। घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कप्तान के रूप में अच्छी कप्तानी की। लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार और ऑस्ट्रेलिया दौरे की विफलता ने उनकी कप्तानी को सवालों के घेरे में ला दिया।
अब कौन बनेगा अगला टेस्ट कप्तान
रोहित के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया को एक नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। संभावित नामों में जसप्रीत बुमराह, लोकेश राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनमें से कौन रोहित की जगह लेगा, यह चयन समिति और बीसीसीआई के निर्णय पर निर्भर करेगा।
रोहित ने 2013 में अपने पहले दो टेस्ट में लगातार शतक लगाकर धमाकेदार शुरुआत की थी। लेकिन शुरुआती छह वर्षों तक वह टेस्ट टीम में नियमित नहीं रह सके। 2019 के बाद उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में सफलता मिली और उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया।