Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में मंगलवार सुबह बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। सीऊंड गांव के जीवा नाले में अचानक आई बाढ़ से पांच गाड़ियां बह गईं और सड़कें, हाइड्रो प्रोजेक्ट शेड सहित कई ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोग दहशत में आ गए और मकान खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे।
वहीं पार्वती नदी के उफान पर आने से आसपास के गांवों में खतरे की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।
सीऊंड गांव के पास जीवा नाले में बादल फटने के बाद अचानक भारी सैलाब आ गया। जीवा नाले में आए बाढ़ के तेज बहाव ने सैंज घाटी के कई हिस्सों में तबाही मचाई है। एनएचपीसी के शेड पूरी तरह बह गए हैं, वहीं सैंज बाजार में खड़ी एक कैंपर गाड़ी और स्कूटी भी पानी में बह गई। सड़क का बड़ा हिस्सा टूट गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। बाढ़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
तेज बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कुल्लू जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। इसके चलते मणिकर्ण घाटी, सैंज और बंजार जैसे इलाकों में आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
इसी बीच तीर्थन घाटी के हुरनगाड़ क्षेत्र से भी बादल फटने की सूचना मिली है। यहां भी दो मकानों के क्षतिग्रस्त होने और दो गाड़ियों के बहने की खबर है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन इसे एक बड़ी चेतावनी के रूप में देख रहा है। संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें भी अलर्ट पर हैं।