अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

हिजबुल्लाह ने वरिष्ठ कमांडर की हत्या के बाद इजराइल पर दागे 200 रॉकेट

सीमा पर महीनों से चल रहे संघर्ष में अब तक का सबसे बड़ा हमला

 बेरूत। अपने एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल के कई सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। संगठन की तरफ से यह जानकारी दी गयी। ईरान समर्थित आतंकवादी समूह द्वारा गुरुवार को किया गया हमला लेबनान-इजराइल सीमा पर महीनों से चल रहे संघर्ष में सबसे बड़ा हमला था। हाल के हμतों में इस इलाके में तनाव बढ़ गया था। इजराइल ने बुधवार को स्वीकार किया कि उसने एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के तीन क्षेत्रीय डिवीजनों में से एक का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नामेह नासिर को मार गिराया था।

गोलन हाइट्स में हमले के बाद आग लगी

हिजबुल्लाह की तरफ से हमला होते ही गाजा की सीमा के पास नहल ओज इलाके में सायरन बजने लगा। टाइम्स आॅफ इजराइल के मुताबिक, गोलन हाइट्स में आग लग गई। इसके बाद रेस्क्यू वर्कर्स ने आसपास रह रहे लोगों को घरों से बाहर निकाला। फिलहाल फायर फाइटर्स की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। ज्ञात हो कि इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था कि हम लेबनान को पाषाण युग में भेज सकते हैं। वहीं, बढ़ते तनाव के बीच कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान यात्रा के खिलाफ चेतावनी दी है। हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने इजराइली एयरपोर्ट और साइप्रस पर हमले की धमकी दी है।

जून में भी हुई थी एक कमांडर की मौत:

इसी साल जून में इजराइली हमले में एक अन्य कमांडर तालेब अब्दल्लाह मारा गया था। हिजबुल्लाह का कहना है कि नासेर और और अब्दल्लाह एक ही रैंक के कमांडर थे। उधर, इजराइली मिलिट्री ने कहा है कि अब्दल्लाह और नासेर दोनों समकक्ष थे। फिलहाल अब्दल्लाह हिजबुल्लाह का प्रमुख था। इससे पहले जनवरी में इजराइली हमले में एक अन्य टॉप कमांडर विसाम अल ताविल की मौत हुई थी।

दक्षिणी लेबनान के कई शहरों पर इजराइली हमला

इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान से कई रॉकेट उसके क्षेत्र में दागे गये थे, जिनमें से कई को बीच में ही नष्ट कर दिया गया। हताहतों की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। उसने कहा कि कब्जे वाली सीरियाई गोलन पहाड़ियों की ओर लगभग 200 रॉकेट दागे गए तथा इजराइली क्षेत्र में 20 से अधिक ड्रोन दागे गए, लेकिन उसने उनमें से कुछ को हवा में ही नष्ट कर दिया। हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती शहरों रामयेह और हौला में हिजबुल्लाह के सैन्य ढांचोंह्व पर हमला किया। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि हौला में इजराइली ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button