Aniruddh Singh
19 Jan 2026
Aniruddh Singh
19 Jan 2026
Aniruddh Singh
19 Jan 2026
Aniruddh Singh
19 Jan 2026
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है, क्योंकि अक्टूबर में आई तेज रैली के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी है। दोपहर 12.53 बजे तक सेंसेक्स 153 अंकों से नीचे फिसलकर 83,157 के आसपास पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 25,480 के नीचे आ गया है। बाजार की यह कमजोरी विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, वैश्विक बाजारों में सतर्क रुख और शॉर्ट-कवरिंग के दबाव के कारण और गहरी हो गई। निवेशकों की धारणा पर अमेरिका–भारत व्यापार वार्ता से जुड़ी उम्मीदें और मजबूत कॉर्पोरेट नतीजे भी असर डालने में असफल रहे। अधिकांश सेक्टर्स में शुक्रवार की ट्रेडिंग के दौरान कमजोरी देखने को मिल रही है। तकनीकी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर सबसे अधिक दबाव में दिखाई दिया, जो बताता है कि ग्रोथ-ओरिएंटेड सेक्टर्स में निवेशक सतर्क हो चुके हैं। बैंकिंग, ऊर्जा और ऑटो सेक्टर्स में भी हल्की गिरावट रही।
हालांकि बीएसई बैंकेक्स में हल्की बढ़त दिखाई दी, जो बाजार में कुछ चुनिंदा खरीदारी का संकेत देता है। कुल मिलाकर बाज़ार की धारणा बेहद सतर्क रही और खरीदारी की कमी साफ दिखाई दी। इंडेक्स के हिसाब से सेंसेक्स 0.18% गिरा, जबकि निफ्टी 25,480 के नीचे फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स 50 और सेंसेक्स नेक्स 50 में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। बाजार के मूड को देखते हुए यह स्पष्ट है कि निवेशक इस समय जोखिम लेने से बच रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ शेयरों में मजबूत तेजी भी देखने को मिल रही है। एलटीएफ, स्वानकॉर्प, नेटवेब, संघविमोव और प्रिकोल लिमिटेड ने 5–8% की बढ़त दर्ज की। इन शेयरों में निवेशकों की रुचि बनी रही, जिससे पता चलता है कि चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अभी भी खरीदारी का समर्थन मौजूद है। लेकिन टॉप लूजर्स की सूची ने बाजार की कमजोरी को और स्पष्ट कर दिया।
इस समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर गिरावट में ट्रेड करते दिख रहे हैं, जबकि 12 शेयर दबाव में हैं। अम्बर में 7.8% की भारी गिरावट देखने को मिली, जीएमएम फॉडलर लिमिटेड में 7% की गिरावट, और लेटेंटव्यू, सिम्फनी और देवयानी में 5% से अधिक की गिरावट ने बाजार की नकारात्मक धारणा को और मजबूत किया। मार्केट स्टैटिस्टिक्स भी कमजोरी की तरफ इशारा कर रहे हैं। आज के दिन 4,117 शेयरों में से 1,705 बढ़े, जबकि 2,242 में गिरावट देखने को मिल रही है। इस समय 52-सप्ताह के हाई पर 106 शेयर हैं, जबकि 183 शेयर निचले स्तर पर हुंच गए हैं। जो बाज़ार में अस्थिरता और दबाव का संकेत है। अपर सर्किट में 142 और लोअर सर्किट में 143 शेयरों का पहुंचना भी इस बात का प्रमाण है कि बाजार में तेज उतार-चढ़ाव जारी है। कुल मिलाकर, बाजार में आज कमजोरी का रुख हावी है, क्योंकि निवेशक मुनाफावसूली, वैश्विक दबाव और अनिश्चित माहौल के बीच सतर्कता का रुख अपना रहे हैं।