
मोहाली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप के दौरान सोमवार को एक दुखद घटना सामने आया। जयपुर के 21 वर्षीय खिलाड़ी मोहित शर्मा की रिंग में फाइट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मोहित 85 किलो वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रहा था और पहला राउंड जीतने के बाद दूसरे राउंड में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा था। लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह रिंग में मुंह के बल गिर पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया
मोहित शर्मा तीन दिन पहले इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जयपुर से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचा था। सोमवार को हुए मुकाबले में वह अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहा था। पहले राउंड में जीत हासिल करने के बाद दूसरे राउंड में भी वह आगे चल रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि मोहित अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक वह रिंग में गिर गया। रेफरी ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन मोहित ने कोई हलचल नहीं दिखाई। इसके बाद रेफरी ने अन्य लोगों को बुलाया और मोहित को तत्काल मोहाली के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार को दी गई सूचना
मोहित की फाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ नजर आ रहा है। वीडियो में मोहित अपने प्रतिद्वंदी के साथ मुकाबला करते हुए दिखाई देता है। वह प्रतिद्वंदी को रिंग से बाहर ले जाता है और दोनों गिर जाते हैं। इसके बाद दोनों खड़े होकर दोबारा रिंग में आते हैं। रेफरी के निर्देश पर फाइट फिर शुरू होती है, लेकिन तभी मोहित अचानक अपने प्रतिद्वंदी की ओर बढ़ता है और मुंह के बल गिर पड़ता है।
उसके साथी खिलाड़ी उसे चीयर करते हुए ‘मोहित चढ़ जा’ कहते सुने जा सकते हैं, लेकिन अगले ही पल यह खुशी मातम में बदल जाती है। रेफरी और अन्य खिलाड़ी उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन नाकाम रहते हैं। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता है। मोहित के परिवार को सोमवार को ही इस घटना की सूचना दे दी गई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घडुआं पुलिस थाने के एसएचओ कमल तनेजा ने बताया कि मोहित शर्मा के शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। उनके परिवार के लोग जल्द ही मोहाली पहुंचने वाले हैं। परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव उनके हवाले कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में मोहित की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- उज्जैन के आसमान में 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन से हुआ ‘वीर हनुमान’ का भव्य लॉन्च, मौजूद रहे प्रमुख कलाकार
One Comment