स्वास्थ्य अधिकारी यादव पहुंचे थाने, दर्ज कराई पटवारी के खिलाफ रिपोर्ट
मामला स्वास्थ्यकर्मियों से अभद्र व्यवहार व शासकीय कार्य में बाधा डालने का
Publish Date: 17 Sep 2021, 9:30 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव शुक्रवार को राजेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट लिखाई।
क्या है शिकायत में
15 सितंबर को मैं जोन 14 के वार्ड 79 के अंतर्गत दुर्गानगर में मलेरिया-डेंगू उन्मूलन कार्रवाई के दौरान टीम के साथ छिड़काव व अन्य गतिविधियों का निरीक्षण क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कर रहा था, तभी वहां विधायक जीतू पटवारी आए और टीम को गाली देने लगे। मेरे साथ भी धक्का-मुक्की की। अमले को काम करने से रोका। शासकीय कार्य में बाधा डाली, जिससे मेरा सार्वजनिक अपमान हुआ है।
निगमायुक्त ने दी सफाई
रिपोर्ट लिखे जाने के बाद में निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सफाई देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी ने किसी भी तरह के अपशब्दों के उपयोग की बात से इंकार किया है। फिलहाल, कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज होने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे भाजपा की साजिश बताया जा रहा है। बता दें कि डॉ. यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव के रिश्तेदार हैं।