Shivani Gupta
14 Oct 2025
हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला है। नोट में एएसआई ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
संदीप कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं संदीप कुमार, पुत्र दयानंद, गांव जुलाना (जींद) से हूं। मैंने हमेशा सच्चाई और ईमानदारी का साथ दिया है। मेरे परिवार में देशभक्ति की भावना है, मेरे दादाजी सेना में थे और देश के लिए लड़े। मैं भगत सिंह को अपना आदर्श मानता हूं। लेकिन आज समाज में भ्रष्टाचार और जातिवाद बहुत बढ़ गया है, जो सच्चाई की राह में सबसे बड़ी रुकावट है। उन्होंने लिखा कि हरियाणा में कुछ अफसर भ्रष्टाचार में डूबे हैं, हालांकि कुछ ईमानदार अधिकारियों ने हाल के वर्षों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश की है।
एएसआई ने अपने नोट में कहा कि आईजी पूरन कुमार के रोहतक रेंज में आने के बाद हालात बदल गए। उन्होंने लिखा- आईजी पूरन कुमार ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की तैनाती की और ईमानदार कर्मियों के तबादले कर दिए। जातिवाद का जहर फैलाया, फाइलों के नाम पर पैसों की उगाही की और पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। संदीप ने यह भी आरोप लगाया कि आईजी ऑफिस में रिश्वत और यौन शोषण तक हुआ। महिला पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर के नाम पर परेशान किया गया, नागरिकों और व्यापारियों से पैसे ऐंठे गए।
एएसआई संदीप ने सुसाइड नोट में लिखा- पूरन कुमार कहा करते थे कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरी पत्नी आईएएस है, साला एमएलए है और पूरी फैमिली एससी आयोग में है। संदीप का आरोप है कि इसी राजनीतिक और जातिगत ताकत के दम पर पूरन कुमार ने सिस्टम को अपने हिसाब से चलाया। उच्च अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद उनका ट्रांसफर किया गया, लेकिन उन्होंने व्यापारियों और अफसरों को फिर से टारगेट किया।
सुसाइड नोट के आखिर में संदीप कुमार ने लिखा- यह सच्चाई और ईमानदारी की लड़ाई है। आईएएस पत्नी अपने भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। देश और समाज के लिए मैं अपनी जान दे रहा हूं। मेरे जैसे सौ लोग भी कुर्बान हो जाएं, लेकिन सच्चाई की जीत होनी चाहिए।
आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारी परेशान कर रहे हैं और उनकी शिकायतों को दबाया जा रहा है।
रोहतक पुलिस ने एएसआई संदीप कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट और वीडियो संदेश को फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आएगी।