अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी घोषित की, कहा- हम जीतेंगे

वॉशिंगटन। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसमें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के ओर से अब कमला हैरिस मैदान में हैं। कमला ने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में कमला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दावेदारी के लिए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

मैं हर वोट जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी

कमला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज मैंने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। मैं हर एक वोट जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। नवंबर में हमारा जनता द्वारा संचालित चुनाव अभियान जीतेगा।’

संबंधित खबरें...

Back to top button