ताजा खबरराष्ट्रीय

हरदोई में भीषण हादसा : झोपड़ी पर पलटा बालू लदा ट्रक, परिवार के 8 लोगों की मौत; घर में जिंदा बची सिर्फ एक बच्ची

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां बालू से भरा एक ट्रक झोपड़ी पर पलट गया। हादसे में घर के बाहर सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक बच्ची घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पति-पत्नी, 4 बच्चे, दामाद और नातिन शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

हादसा मल्लावां में चुंगी नंबर दो पर बुधवार रात 1:30 बजे हुआ। ट्रक गंगा किनारे से बालू खनन कर हरदोई की तरफ जा रहा था। बालू ज्यादा होने के कारण ट्रक मोड़ पर पलट गया और हादसा हो गया।  झोपड़ी के बाहर सो रहा पूरा परिवार ट्रक की चपेट में आकर उसके नीचे दब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में एक बच्ची को छोड़कर सभी आठ लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यहां पर एक जनजाति का परिवार झोपड़ी डालकर रहता था। रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे अपनी झोपड़ी में सो रहा था। उसी दौरान बुधवार तड़के मेंहदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक इस झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, जिससे वो बालू लदे ट्रक के नीचे दब गए।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में 3 आतंकी हमले : कठुआ में एक आतंकी का खात्मा, डोडा में चेकपोस्ट पर गोलीबारी; 5 जवान और एक SPO घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button