
एंटरटेनमेंट डेस्क। भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वो अपनी पूर्व पत्नी नताशा से अलग हुए हैं। नताशा स्टैनकोविक से तलाक के बाद अनन्या पांडे को डेट करने की खबरें भी आईं थीं। अब सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक अब वो किसी और को डेट कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस इस बात से भी हैरान हैं कि अभी एक महीने पहले ही हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक ने ऑफिशली अलग होने की पुष्टि की थी। खबर है कि वह ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैसमिन वालिया ग्रीस में छुट्टी मना रहे हैं। दोनों के बीच डेटिंग की यह खबर सुर्खियों का केंद्र बनी हुई हैं।
दोनों एक दूसरे की पोस्ट को कर रहे लाइक
जैसमिन ने इंस्टाग्राम पर बिकनी में बेहद ग्लैमरस फोटो पोस्ट किया। जानकारी के मुताबिक, फोटो ग्रीस की है। उनके पोस्ट के बाद ही हार्दिक पांड्या ने भी एक वीडियो शेयर किया, जो जैसमिन के बैकग्राउंड से मिलता जुलता है। दोनों के पोस्ट में कॉमन स्वीमिंग पूल भी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच दोनों के डेटिंग करने की बातें शुरू हो गई हैं। हार्दिक पांड्या ने जैसमिन की कई पुरानी पोस्ट को भी लाइक किया है। जिसमें ग्रीस वाली बिकनी फोटो भी शामिल है। दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।
कौन हैं जैसमिन वालिया ?
जैसमिन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं। उनके पैरेन्ट्स भारतीय मूल के हैं। जैसमिन ने अपने करियर की शुरुआत ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex से जुड़कर की। इसके बाद जैसमिन ने दूसरों के गाने के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं। साल 2018 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘बॉम डिगी डिगी’ सॉन्ग को रीमेक किया। बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ Nights n Fights नाम का म्यूजिक वीडियो भी किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
पिछले महीने की थी अलग होने की पुष्टि
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 2020 में हिंदू ट्रेडिशंस के मुताबिक शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हुए फरवरी 2023 में ईसाई ट्रेडिशंस के अनुसार फिरसे शादी की थी। सोशल मीडिया पर दोनों दंपति के अलग होने की खबरें तब शुरू हुई, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘पांड्या’ उपनाम हटा दिया। जुलाई में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अलग होने की जानकारी दी थी।
एक संयुक्त बयान के साथ जोड़े ने अपने अलगाव की पुष्टि की, जिसमें कहा गया कि अलग होने का उनका निर्णय आपसी और उनके परिवार के सर्वोत्तम हित में था। जिसके बाद नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में अपने घर वापस चली गईं।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स जैसमिन की बिकिनी फोटो पर कई कमेंट्स कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, फोटो में हार्दिक पांड्या कहां छिपे हैं।