20 साल की लड़की ने सुसाइड किया, रातभर ऑनलाइन गेम खेलती थी, कंपनी से आते थे वॉट्सऐप कॉल
लड़की हरदा जिले की रहने वाली, अब पुलिस फोन नंबरों की जांच कर रही है
Publish Date: 5 Sep 2021, 3:53 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
इंदौर। शहर के हीरानगर इलाके में रहने वाली 20 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह यहां कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। परिजन का कहना है कि बेटी रातभर ऑनलाइन गेम खेलती थी। उसे कंपनी वालों के कॉल आते थे। आशंका है कि गेम के चक्कर में ही बेटी ने सुसाइड किया।
पुलिस के मुताबिक, राधा (20 साल) उर्फ रक्षा पुत्री सुभाष धनवारे हरदा जिले के नौसार गांव की रहने वाली थी। इंदौर में न्यू गौरी नगर में राधा अपने भाई संजय और मां नर्मदाबाई के साथ किराए के घर में रहती थी। यहां टैली अकाउंटिंग का कोर्स कर रही थी और गांव में पढ़ाई चल रही थी। 15 दिन पहले ही वह गांव से इंदौर आई थी। शनिवार शाम राधा ने मरने से पहले मां और भाई को किराने का सामान लेने के लिए बाजार भेजा। करीब आधे घंटे बाद जब दोनों लौटे तो कमरे में राधा फांसी पर लटकी मिली। परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भाई ने कहा- बहन दो दिन से तनाव में थी
भाई संजय ने बताया कि बहन रात में ऑनलाइन गेम खेलती थी। उसे फोन आते थे। एक-दो दिन से वह तनाव में थी। उसके मोबाइल पर कंपनियों के वॉट्सऐप कॉल भी मिले। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है। पिता गांव में मजदूरी करते हैं। भाई इंदौर में एल्युमीनियम का काम करता है। मां भी मजदूरी करती हैं।
पुलिस पता कर रही- ऑनलाइन गेम से कर्ज तो नहीं हो गया?
पुलिस का कहना था कि मामले में यह पता कर रहे हैं कि ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान लड़की पर कर्ज हो गया था या फिर किसी और बात को लेकर डिप्रेशन में थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।