ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में फिल्मी स्टाइल में गोली चलने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए 6 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि, युवक ने समय रहते घर में भागकर अपनी जान बचा ली। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
इलाके में दहशत का माहौल
जानकारी के मुताबिक, जिस युवक के घर फायरिंग हुई है उसका नाम सौरभ तोमर है। वह गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रहता है। बताया जा रहा है कि सौरभ से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाश आए और गाली-गलौज करने लगे। सौरभ ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
जैसे ही गोला का मंदिर थाना पुलिस को घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंच गई। लेकिन, तब तक बदमाश वहां से भाग निकले थे। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://twitter.com/psamachar1/status/1786676877010088073
ये भी पढ़ें- दमोह के केरबना गांव में दो बच्चों के शव मिले, अभी तक नहीं हुई पहचान