ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दमोह के केरबना गांव में दो बच्चों के शव मिले, अभी तक नहीं हुई पहचान

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले केरबना गांव में शनिवार को खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में दो बच्चों के शव मिले हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला। जिसमें एक बच्चे की उम्र 13 साल और बच्ची की उम्र करीब 11 साल बताई जा रही है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

गांव के कोटवार को गांव के लोगों ने आज सुबह खबर दी कि कलू जैन के खेत में बने कुएं में कोई शव पड़ा है। कोटवार ने केरबना चौकी प्रभारी पवन तिवारी को इसकी सूचना दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मैं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। गांव के कुछ लोगों को बुलाकर कुएं से शव निकाला, तभी दूसरा शव भी दिखाई दिया।

किसी और जिले के हो सकते हैं बच्चे

चौकी प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में जानकारी ली जा चुकी है, कहीं भी इस उम्र के बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जिले के अन्य थानों से भी जानकारी ली गई है, लेकिन अभी तक जिले में कहीं से भी दो बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज की जानकारी नहीं आई है, इससे लगता है कि बच्चे किसी और जिले के हो सकते हैं।

4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं शव

जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले में इस उम्र के दो बच्चों की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। जिस कुएं में शव मिले वह मुख्य सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर है। बच्चों के पहनावे को देखकर लगता है कि किसी संपन्न परिवार के हो सकते है और दोनों भाई बहन हो सकते हैं। बच्चों के शरीर में कोई गंभीर घाव के निशान भी नहीं है। दोनों बच्चों के शव करीब 4 से 5 दिन पुराने बताए जा रहे हैं, जिनसे काफी बदबू भी आ रही है।

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी के “रस” भरे बयान पर सियासी घमासान, माफी मांगने के बाद भी इमरती ने दर्ज कराई FIR; BJP ने खोला मोर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button