Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक के कट मारने से बेकाबू हुई स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 4 घायल, खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे दोस्त

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी हाईवे भरथरी पुल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक के अचानक कट मारने से स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में झांसी के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

    खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे झांसी से

    जानकारी के अनुसार, झांसी निवासी सिद्धार्थ उर्फ सुभाष गुप्ता (32) और उसका साथी शुभम उर्फ भरत नामदेव (31) अपने चार दोस्तों मनीष उर्फ पप्पू यादव, अभिषेक यादव, राजा अली और शक्ति सिंह राजपूत के साथ स्कॉर्पियो UP93BR3622) में सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए राजस्थान जा रहे थे। सोमवार शाम करीब 4:30 बजे स्कॉर्पियो भरथरी पुल के पास खालसा ढाबा के सामने पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए गाड़ी को कट मार दिया।

    डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो

    कट लगते ही स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस और अपने वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

    2 की मौके पर मौत, चार की हालत गंभीर

    डॉक्टरों ने जांच के बाद सिद्धार्थ उर्फ सुभाष गुप्ता और शुभम उर्फ भरत नामदेव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चारों घायलों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच पाई, क्योंकि उनका काफी खून बह चुका था और थोड़ी देर की देरी घातक साबित हो सकती थी।

    पोस्टमॉर्टम के बाद शव झांसी भेजे गए

    मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव झांसी भेजे गए। मृतक और घायल सभी झांसी के रहने वाले बताए गए हैं। परिवारजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है।

    घटना पर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि स्कॉर्पियो को ट्रक ने कट मारा था, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलटी। हादसे में दो लोगों की मौत और चार लोग घायल हुए हैं। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    truck collisionroad accident indiaIndia road safetyScorpio accident
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts