Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Manisha Dhanwani
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी हाईवे भरथरी पुल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक के अचानक कट मारने से स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में झांसी के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, झांसी निवासी सिद्धार्थ उर्फ सुभाष गुप्ता (32) और उसका साथी शुभम उर्फ भरत नामदेव (31) अपने चार दोस्तों मनीष उर्फ पप्पू यादव, अभिषेक यादव, राजा अली और शक्ति सिंह राजपूत के साथ स्कॉर्पियो UP93BR3622) में सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए राजस्थान जा रहे थे। सोमवार शाम करीब 4:30 बजे स्कॉर्पियो भरथरी पुल के पास खालसा ढाबा के सामने पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए गाड़ी को कट मार दिया।
कट लगते ही स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस और अपने वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद सिद्धार्थ उर्फ सुभाष गुप्ता और शुभम उर्फ भरत नामदेव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चारों घायलों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच पाई, क्योंकि उनका काफी खून बह चुका था और थोड़ी देर की देरी घातक साबित हो सकती थी।
मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव झांसी भेजे गए। मृतक और घायल सभी झांसी के रहने वाले बताए गए हैं। परिवारजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है।
घटना पर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि स्कॉर्पियो को ट्रक ने कट मारा था, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलटी। हादसे में दो लोगों की मौत और चार लोग घायल हुए हैं। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।