Mithilesh Yadav
28 Sep 2025
गुना। जिले में एक ओर पुलिस मैं हूं अभिमन्यू-3 और आपकी पुलिस आपके द्वार जैसे अभियान चलाकर सुरक्षा का संदेश दे रही है, वहीं दूसरी ओर हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। गुना-बजरंगगढ़ रोड पर पिछले आठ-दस दिनों में हुई आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थिति यह है कि नवरात्रि पर्व पर जिले का सबसे बड़ा मेला माता बीस भुजा देवी मंदिर पर चल रहा है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार सहित दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है और पुलिस महज औपचारिकताएं निभाने में लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंगगढ़ थानांतर्गत महर्षि स्कूल से लेकर नवोदय विद्यालय तक का क्षेत्र लुटेरों का नया अड्डा बन गया है। यहां बाइक सवार बदमाश राह चलते लोगों को निशाना बना रहे हैं। उनका तरीका भी लगभग एक जैसा है( मोबाइल पर बात करते बाइक सवार युवक या परिवार के साथ सफर कर रही महिलाएं। लुटेरे पल भर में उनके हाथ से मोबाइल या बैग छीनकर हवा की रफ्तार से भाग जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि इन घटनाओं के बावजूद पुलिस न तो पेट्रोलिंग बढ़ा पाई और न ही लुटेरों पर शिकंजा कस सकी।
22 सितंबर को हुई घटना इसका बड़ा उदाहरण है, जब फायनेंस कंपनी में कार्यरत काशिव खान का मोबाइल नवोदय विद्यालय के पास बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए। वह फोन पर बातचीत कर रहे थे, तभी बदमाश अचानक आया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इसके कुछ ही दिन बाद जीनघर निवासी एक युवक के साथ भी यही पैटर्न दोहराया गया। फरियादी ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी बाइक फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी तरह आरोन निवासी स्वतंत्र जैन के साथ भी नवोदय विद्यालय के पास लूट की घटना हुई। सबसे गंभीर पहलू यह है कि इस मामले में पुलिस ने फरियादी की मदद करने के बजाय उसकी परेशानी और बढ़ा दी। स्वतंत्र जैन जब शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो बजरंगगढ़ पुलिस ने लूट का केस दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया। उल्टा उनसे यह कहकर मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराने का दबाव बनाया गया कि लूट की रिपोर्ट से पुलिस की छवि खराब होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं से श्रद्धालुओं और आम राहगीरों में भय का माहौल है। माता बीस भुजा देवी मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं को हर कदम पर खतरा महसूस हो रहा है। महिलाएं और परिवार तो इस रास्ते पर सफर करने से भी डरने लगे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर बजरंगगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने स्वीकार किया कि मोबाइल छीनने की शिकायतें आई हैं। उन्होंने बताया कि अब बीस भुजा देवी मंदिर से एक पुलिस वाहन को नवोदय विद्यालय के आसपास शिफ्ट किया गया है और बदमाशों की पहचान की जा रही है। लेकिन लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।
इधर सिटी कोतवाली थानांतर्गत बोहरा कॉलोनी में लगी रही ऑपरेशन सिंदूर वाली झांकी से भी अज्ञात चोर झांकी में सो रहे कार्यकर्ताओं का मोबाइल चोरी कर ले गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झांकी में सो रहे कार्यकर्ता गौरव ओझा का मोबाइल अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। गौरव द्वारा यह मोबाइल हाल ही में खरीदा गया था। इस दौरान चोर की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें चोर बकायदा झांकी में घुसने के पहली चप्पल उतारता है और हाथ जोड़कर झांकी में जाता है। यह पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना तड़के 4 से 5 बजे के बीच की है।
[quote name="- मान सिंह ठाकुर, एएसपी गुना" quote="थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है तो कार्रवाई की जाएगी।" st="quote" style="1"]
(रिपोर्ट- राजकुमार रजक)