Aniruddh Singh
20 Sep 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी की तेजी बरकरार है। इस हफ्ते निफ्टी 25,400 के स्तर तक पहुंच गया है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह रैली अगले हफ्ते भी जारी रह सकती है। यह लगातार चौथा हफ्ता होगा जब निफ्टी हरे निशान में बंद होगा। बाजार विशेषज्ञों का मानना है यदि निफ्टी 25,450–25,500 के स्तर को पार कर लेता है, तो इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है और इसका स्तर 25,750 तक जा सकता है। वर्तमान में लंबी पोजीशन होल्ड की जा रही है, जिसमें 25,250 पर स्टॉपलॉस रखा गया है और इस सीरीज के लिए 25,550–25,700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिवाली तक निफ्टी 26,000 तक पहुंच सकता है, इस संभावना पर विशेषज्ञ आशावादी दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा की फीस : राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- भारतीय PM कमजोर
उनका कहना है कि जीएसटी कटौती से मांग में सुधार होगा और इसका सकारात्मक असर बाजार पर दिखेगा। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है, जिससे निफ्टी के लिए 25,200 का स्तर अहम सपोर्ट बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तेजी को बनाए रखने में बैंकिंग शेयरों की बड़ी भूमिका रही है। पब्लिक सेक्टर बैंकों और बड़े प्राइवेट बैंकों में जबरदस्त मजबूती देखने को मिल रही है। आने वाले हफ्तों में बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र बाजार को आगे ले जाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। एसबीआई जैसे पीएसयू बैंकों और बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी फाइनेंस जैसी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसीज) में भी मजबूती दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदिए रॉयल एनफील्ड के 350सीसी मॉडल्स
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के अलावा पावर और केमिकल सेक्टर पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है। एनएचपीसी, टाटा पावर और सुजलॉन जैसे पावर स्टॉक्स में लगातार खरीदारी हो रही है। सुजलॉन एनर्जी ने हाल ही में चार्ट पर ब्रेकआउट किया है और इसके 66 रुपये तक पहु्ंचने की संभावना जताई गई है, जिसमें 58 रुपए पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी गई है। वहीं, केमिकल सेक्टर के शेयर जैसे टाटा केमिकल्स, एसआरएफ और नाविन फ्लोरीन में भी निवेशक रुचि दिखा रहे हैं। विशेषज्ञों ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आगे तेजी की संभावना जताई है। उनका मानना है कि यह शेयर आगे 66 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़ें: जीएसटी कटौती से पहले एफआईआई ने ऑटो सेक्टर में 4,500 करोड़ रुपए का बड़ा दांव लगाया
इसी तरह भारत फोर्ज लगातार हायर हाई बना रहा है और इसमें 1,315–1,325 रुपए तक जाने की क्षमता है, जबकि 1,245 रुपए पर स्टॉपलॉस सुझाया गया है। कुल मिलाकर, मौजूदा बाजार धारणा सकारात्मक बनी हुई है। सेक्टर रोटेशन साफ दिख रहा है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, पावर और केमिकल्स निवेशकों की पहली पसंद बन रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी कटौती, मांग में सुधार और त्योहारों के सीज़न का असर मिलकर बाजार को दिवाली तक और ऊँचाई पर ले जा सकता है। इस दृष्टि से 26,000 का स्तर अब निवेशकों को दूर नहीं लगता।