People's Reporter
4 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
29 Oct 2025
नई दिल्ली। मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इंडिया अब अपने कारोबार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जा रही है। पहली बार कंपनी अपने पूरे 350 सीसी सेगमेंट की बाइकों की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू करेगी। यह सुविधा 22 सितंबर 2025 से उपलब्ध हो रही है। शुरुआती दौर में यह सुविधा बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई शहरों में शुरू की जाएगी। इसमें कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स जैसे बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350, गोअन क्लासिक 350 और मीटियोर 350 को सूचीबद्ध किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य उन ग्राहकों तक पहुंचना है जो डिजिटल माध्यम को प्राथमिकता देते हैं और ऑनलाइन खरीदारी को अधिक सुविधाजनक मानते हैं।
ये भी पढ़ें: इजरायल को 6.4 अरब डॉलर मूल्य के हथियार और सैन्य उपकरण देगा ट्रंप प्रशासन
हालांकि, बाइकों की डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स सर्विस का काम रॉयल एनफील्ड के अधिकृत डीलरों के जरिए ही किया जाएगा। यानी, ग्राहक बाइक ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे लेकिन हैंडओवर और सर्विस का अनुभव पारंपरिक डीलर नेटवर्क के जरिए ही मिलेगा, जिससे ब्रांड की व्यक्तिगत और भरोसेमंद पहचान बरकरार रहेगी। रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि फ्लिपकार्ट के जरिए बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को जीएसटी लाभ का फायदा मिलेगा। यह सुविधा भी 22 सितंबर से लागू होगी। नए जीएसटी सुधारों के तहत कंपनी ने अपने 350 सीसी मॉडल्स पर 22,000 रुपये तक की कीमत में कटौती की है, जिससे ग्राहकों को बाइक खरीदना और किफायती हो जाएगा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बी. गोविंदराजन ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि रॉयल एनफील्ड का हमेशा से यह मिशन रहा है कि ज्यादा से ज्यादा राइडर्स को शुद्ध मोटरसाइकिलिंग का अनुभव सुलभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल-फर्स्ट ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हमें उनकी जरूरतों के मुताबिक बदलाव करने की जरूरत है। फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी हमें इन ग्राहकों को एक आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देने का मौका देती है, जहां वे अपनी पसंद की मोटरसाइकिल चुन और खरीद सकते हैं। गोविंदराजन ने यह भी बताया कि हालांकि अभी यह सुविधा केवल 5 शहरों तक सीमित है, लेकिन आने वाले समय में इसे और भी शहरों में विस्तार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय पर नई पाबंदियां लगाईं, आर्थिक चिंताओं का दिया हवाला
यह कदम भारत के मिड-साइज मोटरसाइकिल बाजार के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। देश में पहली बार किसी बाइक कंपनी ने अपने पूरे 350 सीसी पोर्टफोलियो को सीधे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है। यह पहल खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर की गई है, जो परंपरागत शोरूम की बजाय ऑनलाइन खरीदारी यानी क्लिक्स ओवर शोरूम्स को ज्यादा पसंद करते हैं। यह कदम रॉयल एनफील्ड की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें वह अपने ब्रांड को नए दौर की डिजिटल दुनिया के साथ जोड़ते हुए अधिक ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है। इससे ग्राहकों को न केवल आसानी से बाइक खरीदने का विकल्प मिलेगा बल्कि उन्हें कम कीमत पर वही क्लासिक अनुभव भी मिलेगा जिसके लिए रॉयल एनफील्ड जानी जाती है।