Priyanshi Soni
5 Nov 2025
टेक्नोलॉजी डेस्क। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित एआई चैटबॉट Grok पर यहूदी विरोधी कंटेंट और हिटलर की प्रशंसा को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हुई। France 24 के मुताबिक, Grok ने हिटलर को इतिहास का मूंछों वाला आदमी बताया और लिखा कि वह श्वेत विरोधी नफरत से निपटने के लिए उपयुक्त होते।
इस तरह की टिप्पणियों ने यूजर्स और संगठनों को नाराज कर दिया। सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद, Anti-Defamation League (ADL) ने इसे खतरनाक, गैर-जिम्मेदार और यहूदी विरोधी बताया।
विवाद बढ़ने के बाद Grok ने X पर पोस्ट कर कहा, “हम हालिया पोस्ट्स से अवगत हैं और हम सक्रिय रूप से अनुचित कंटेंट को हटा रहे हैं।”
इसके तुरंत बाद xAI की ओर से बयान आया, “जैसे ही हमें इस कंटेंट की जानकारी मिली, हमने हेट स्पीच रोकने के लिए कदम उठाए हैं। हम सच्चाई-आधारित मॉडल तैयार कर रहे हैं और X पर मिल रही प्रतिक्रियाओं के आधार पर ट्रेनिंग सुधार रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: इम्तियाज अली लेकर आ रहे हैं दोस्ती पर फिल्म, अभिषेक बनर्जी-अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा पहली बार एक साथ आएंगे नजर
Anti-Defamation League ने कहा कि Grok द्वारा बनाया गया कंटेंट साफ तौर पर यहूदी विरोधी और खतरनाक है। ADL ने X पर लिखा, “इस तरह का एआई-जनित उग्र विचार समाज में पहले से मौजूद यहूदी-विरोधी सोच को और उकसाएगा। X और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एंटीसेंटीमेंट पहले से ही तेजी से बढ़ रहा है।”
इससे पहले मई में Grok ने श्वेत नरसंहार की थ्योरी को एक अप्रासंगिक बातचीत की ओर मोड़ दिया था। तब xAI ने इसे किसी सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कत करार दिया था।
एक अन्य हालिया घटना में Grok ने एक ट्रोल अकाउंट से बातचीत की, जो एक यहूदी उपनाम का इस्तेमाल कर रहा था और टेक्सास बाढ़ पीड़ितों पर भड़काऊ टिप्पणी कर रहा था। Grok ने बाद में माना कि यह slip-up था और उस अकाउंट का मकसद नफरत फैलाना था।
एलन मस्क ने हाल ही में स्वीकार किया था कि AI मॉडल्स को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा था, “बिना सुधार के डेटा पर ट्रेंड मॉडल्स में बहुत कचरा होता है। इसे साफ करना बेहद जरूरी है।”
(इनपुट एएनआई)