इंदौर -- मंगलवार को इंदौर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में SIR फॉर्म वितरण के दौरान बवाल हो गया, जब कॉलोनी के कुछ रहवासियों ने फॉर्म बांट रहे बीएलए (BLO) तथा एक जनपद सदस्य पर अचानक हमला कर दिया। हमले की भयानकता इस कदर थी कि उन्होंने लोहे की पाइप से दोनों पर हमला कर दिया — इस घटना में जनपद सदस्य को गंभीर चोटें आईं। सुरक्षा व स्वास्थ्य कारणों से, दोनों घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की प्राथमिक जांच में यह कहा गया कि जनपद सदस्य के पैरों में “गंभीर छति” है, और उनका बुधवार को ऑपरेशन होना तय है। बीएलए भी घायल हुए हैं । हालांकि उनकी स्थिति थोड़ी स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय सरपंच सौरभ पटेल ने बताया कि उस समय कॉलोनी में फॉर्म बांटे जा रहे थे। फॉर्म बांटने का काम कर रहे बीएलए जिनका नाम हुसैन है , बूथ नंबर 136 से निर्गत होकर घर-घर जा रहे थे। बीच में कुछ रहवासियों ने उन पर लोहे की रोड से हमला बोल दिया। बाग सरपंच के अनुसार, हमला इतनी हिंसक था कि कई अन्य लोगों को मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करना पड़ा । तभी जाकर दोनों को समय पर अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई । आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपील की है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में फॉर्म वितरण या अन्य परिचालन के दौरान इसी तरह की हिंसा न हो।
प्रदेश में 4 नवंबर से मतदाता सूची को लेकर अभियान -
प्रदेश में 4 नवंबर से मतदाता सूची के डिजिटलाइजेशन का बड़ा अभियान चल रहा है। इसमें लगभग 5.74 करोड़ मतदाताओं की जानकारी अपडेट करने का काम 65 हजार बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। निर्धारित डेडलाइन नजदीक आने से कर्मचारियों पर लगातार प्रेशर बढ़ रहा है।मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन को लेकर नवीनतम रिपोर्ट में बताया गया है कि 25 नवंबर दोपहर 12 बजे तक मध्य प्रदेश ने 72.29% काम पूरा कर लिया है। इससे राज्य देशभर में चौथे स्थान पर पहुंचा है। हालांकि बीएलओ को सर्वर की समस्या, लगातार फील्ड विजिट और हजारों रिकॉर्ड के पुनः सत्यापन जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजस्थान देश में पहले स्थान पर है, जहां 3,000 से अधिक बूथों पर 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है।