
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। बुधवार देर रात ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में भी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मकान की दीवार झुग्गी पर गिर गई। इस दौरान झुग्गी में सो रहे पति-पत्नी की मलबे में दबने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद पति-पत्नी को झोपड़ी से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
असम के निवासी थे दंपति
जानकारी के मुताबिक, घटना दादरी के अंबेडकर नगर कॉलोनी में हुई। मृतकों की पहचान सबूर अली (62) और उनकी पत्नी अमीना (50) के रूप में हुई है। दोनों असम के धुबरी जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वर्तमान में ये लोग ग्रेटर नोएडा के अंबेडकर नगर कॉलोनी में झुग्गी में रह रहे थे।
कूड़ा बीनने का काम करते थे
दंपति की झुग्गी मकान की दीवार से सटी हुई थी। भारी बारिश की वजह से दीवार झुग्गी पर गिर गई। हादसे के दौरान दोनों लोग सो रहे थे। बता दें कि पति-पत्नी कूड़ा बीनने का काम करते थे। पुलिस ने कहना है कि मृतक दंपति कच्चे मकान में रह रहे थे और तेज बारिश के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।