Peoples Reporter
3 Nov 2025
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में बने हुए थे। लेकिन, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर इस चर्चित जोड़ी ने न सिर्फ साथ मिलकर बप्पा की आरती की, बल्कि मीडिया के सामने एकजुटता दिखाकर इन तमाम अफवाहों को करारा जवाब भी दिया। 
इस मौके पर सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत में तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, अगर हमारे बीच सच में कुछ होता तो आज हम इतने करीब न होते। कोई हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे भगवान ही क्यों न आ जाएं। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है। उन्होंने मीडिया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक वे खुद कुछ न कहें, ऐसी झूठी बातें न फैलाई जाएं।
गोविंदा ने कहा कि जो कुछ भी मुझे मिला है, वह मां का आशीर्वाद है। मैं हमेशा यही प्रार्थना करता हूं कि स्टारडम और पैसा तो ठीक है, लेकिन असली ताकत कर्म और भाग्य में होती है– और भाग्य की देवी ‘स्त्री’ होती है। उन्होंने बच्चों को मां-बाप की सेवा करने की सीख भी दी और कहा- अगर जिंदगी में नंबर 1 बनना है तो मां-बाप की सेवा जरूरी है। साथ ही गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ उन्होंने बातचीत खत्म की।
22 अगस्त को एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता ने दिसंबर 2024 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, जिसमें उन्होंने 'एडल्ट्री, क्रूअलिटी और डेजर्शन' के आरोप लगाए थे। जिसमें कोर्ट द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद मई 2025 में गोविंदा को शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था।
गोविंदा-सुनीता की जोड़ी को देखकर फैंस ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि पुरानी जोड़ी को एकसाथ देखकर दिल खुश हो गया।
गोविंदा और सुनीता की जोड़ी को एकसाथ देखकर फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जहां लोगों ने लिखा कि 'पुरानी जोड़ी को फिर साथ देखकर दिल खुश हो गया।' कई यूजर्स ने इस जोड़ी को ‘बॉलीवुड की सबसे प्यारी और सच्ची जोड़ी’ बताया। कुछ ने कहा कि 'अब यकीन हुआ कि सच्चे रिश्ते वक्त की कसौटी पर खरे उतरते हैं।' साथ ही हजारों लोगों ने वीडियो पर 'कपल गोल्स' और ‘सच्चा प्यार’ जैसे कमेंट्स किए, जिससे साफ है कि फैंस इस जोड़ी को फिर से एकसाथ देखकर बेहद भावुक हो उठे।