
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक जारी है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
PM ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की गंभीरता को देखते हुए सऊदी अरब की अपनी आधिकारिक यात्रा बीच में ही समाप्त कर भारत लौटने का फैसला किया। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने हवाई अड्डे पर एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक कर हालात की जानकारी ली। बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल थे। पीएम ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है।
CCS बैठक में सख्त एक्शन पर हो रहा विचार
पीएम आवास पर हो रही कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में हमले के बाद की रणनीति पर विचार हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आतंकियों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई का निर्णय लिया जा सकता है। गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद दिल्ली लौटे हैं और बैठक में शामिल हैं।
आतंकी हमले में 5 आतंकी शामिल
हमले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस आतंकी हमले को 5 आतंकियों ने अंजाम दिया, जिनमें दो स्थानीय और तीन पाकिस्तानी थे। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, जिनका नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है।
हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद बताया जा रहा है, जो इस वक्त पाकिस्तान में मौजूद है।
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस बयान को झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश मान रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा- आतंकियों का नापाक एजेंडा नहीं होगा कामयाब
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और मजबूत होगा।”
ये भी पढ़ें- दोबारा दम तोड़ सकती है कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री, पहलगाम आतंकी हमले का कश्मीरियों पर पड़ेगा भारी असर