
भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा के मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल थेरेपी से बोन मैरो ट्रांसप्लांट स्थापित होगा। साथ ही इन जिलों में पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट भी स्थापना होगी।
ये भी पढ़ें: छतरपुर : खेलते समय जमीन पर गिरी 7 साल की बच्ची, पेट में घुसा लकड़ी का टुकड़ा, ऑपरेशन कर निकाला

बोन मैरो ट्रांसप्लांट होगा स्थापित : मंत्री सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रथम चरण में हम बच्चों में होने वाली जेनेटिक बीमारी जैसे सिकल सेल एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया, कैंसर यूकमिया, मल्टीपल माइलोमा, नॉन हॉकिंस लिम्फोमा जैसी बीमारियों के लिए हम बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना करेंगे। सबसे पहले यूनिट की शुरूआत हम GMC से करेंगे। इसके साथ ही स्टेम सेल की एक उचित यूनिट भी स्थापित करेंगे जो आने वाले समय में शोध का भी कार्य करेगी।
ये भी पढ़ें: छतरपुर : खेलते समय जमीन पर गिरी 7 साल की बच्ची, पेट में घुसा लकड़ी का टुकड़ा, ऑपरेशन कर निकाला
4 मेडिकल में की जा रही शुरुआत
मंत्री सारंग ने आगे कहा कि जीएमसी में 6 बिस्तर बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट और 24 बिस्तर पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट स्थापित होगी। एक साल में लगभग 20 बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यहां मरीज का पूरी तरह से निशुल्क इलाज होगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रिसर्च करने में भी मदद मिलेगी। पहले इसकी 4 मेडिकल में इसकी शुरुआत की जा रही है। इसके बाद आगे इसका विस्तार किया जाएगा मंत्री सारंग ने कहा कि बच्चों के कैंसर के लिए 24 बिस्तर की स्थापना की जाएगी।