Aditi Rawat
14 Oct 2025
दिवाली सिर्फ दीपों और मिठाइयों का त्योहार नहीं है। यह मां लक्ष्मी को अपने घर बुलाने और घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने का सबसे शुभ अवसर भी है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन, खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे, तो इन 7 आसान वास्तु उपायों को अपनाएं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को धन की दिशा माना गया है और इसके स्वामी भगवान कुबेर हैं। दिवाली या लक्ष्मी पूजन के दौरान उत्तर दिशा में कुबेर की धातु की प्रतिमा स्थापित करें। इससे घर में धन की आवक बनी रहती है और आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है।
घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए एक छोटे कांच के बाउल में 3, 5 या 7 चांदी के सिक्के रखें। इसे पूजा स्थल या लॉकर के पास रखें। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और धन की वृद्धि में मदद करता है।
लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को पूर्वोत्तर दिशा यानी ईशान कोण में रखें। ध्यान रखें कि मूर्तियां बैठी हुई हों और उनका मुख घर के अंदर की ओर हो। इससे घर में सुख, समृद्धि और शुभ ऊर्जा का संचार होता है।
उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में नीले क्रिस्टल पिरामिड को रखें। यह धन हानि को रोकने में मदद करता है और व्यापार व आर्थिक गतिविधियों में लाभ लाता है।
तुलसी और आंवला दोनों ही घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन वर्धन के लिए लाभकारी माने जाते हैं। इन्हें आंगन या बालकनी में जरूर लगाएं।
मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखें और तोरण, दीप, शुभ-लाभ चिन्ह और स्वस्तिक से सजाएं। यहीं से मां लक्ष्मी का प्रवेश करती है।
जहां आप धन रखते हैं, वहां दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन करें। सफेद या पीले कपड़े पर मां की तस्वीर रखें और कुमकुम, हल्दी, अक्षत व कौड़ी से पूजन करें।
इन आसान वास्तु उपायों को अपनाकर आप अपनी दिवाली को न केवल रोशनी और मिठास से बल्कि धन, सुख और समृद्धि से भी भरपूर बना सकते हैं।