Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

गणपति विसर्जन के बाद चला सफाई अभियान, अक्षय कुमार और महाराष्ट्र CM की पत्नी ने उठाया कचरा

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    मुंबई के जाने माने बीच जुहू चौपाटी पर 07 सितंबर की सुबह स्वच्छता का अनोखा नजारा देखने को मिला। गणपति विसर्जन के बाद समुद्र किनारे फैली गंदगी को साफ करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार खुद मैदान में उतरे। उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और BMC कमिश्नर भूषण गगरानी भी मौजूद थे। बीच की सफाई करते हुए अक्षय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Twitter Post

    अक्षय कुमार बोलें – सफाई सबकी जिम्मेदारी

    सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अक्षय कुमार वॉलेंटियर्स के साथ मिलकर बीच पर फैले कचरे को थैलों में भरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्ञान हमें स्वच्छता बनाए रखने की सीख देता है। प्रधानमंत्री भी इस पर लगातार जोर देते हैं। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास को साफ रखे।

    अमृता फडणवीस ने दी जागरूकता की सीख

    अभियान में शामिल अमृता फडणवीस ने कहा कि हमने जुहू बीच की सफाई का बीड़ा उठाया है। कई संगठनों ने इस काम में हमारा सहयोग किया। त्योहार मनाना हमारा अधिकार है, लेकिन उसके बाद सार्वजनिक स्थलों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।

    बच्चों और कलाकारों की भागीदारी

    इस सफाई अभियान में न सिर्फ अधिकारी और नेता, बल्कि आम लोग, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर बीच की गंदगी साफ की और लोगों को यह संदेश दिया कि यदि हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाए तो त्योहार के बाद भी शहर स्वच्छ और सुंदर बना रह सकता है।

    गणेशोत्सव का समापन

    गौरतलब है कि गणेशोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर होता है। इस दिन भक्त ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं। 

    Akshay KumarGanpati Visarjanindia waste managementmaharashtra cm wife
    Peoples Reporter
    By Peoples Reporter
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts